Latest update February 16th, 2019 9:13 PM
Jun 14, 2018 PALIGRAPH NEWS NATIONAL 0
Edited By : Shubham Shrivastava
ब्यूरो पालिग्राफ न्यूज
झांसी। गुरुवार को महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी में रक्तदान दिवस पर जेसी आई झाँसी गूँज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला अधिकारी द्वारा गूँज की निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष रेखा राठौर एवं उपाध्यक्ष डॉ. ममता दसानी को लगातार रक्तदान करने के लिए तथा संस्था को लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए गूंज की निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल ने बताया कि ’रक्तदान महादान की जो मुहिम जेसी आई झाँसी गूंज ने चला रखी है कि झाँसी में जिस भी व्यक्ति को जहां भी ब्लड की आवश्यकता है वह गूँज की निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल से सम्पर्क करें वह उनको ब्लड उपलब्ध करवायेंगी।’ गूंज की अध्यक्ष ने बताया कि उनकी मुहिम का असर यह हुआ कि कई घरेलू महिलाएं व छात्र स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे बढ़ कर आए। ’इसी श्रृंखला के अंतर्गत पहले भी रक्तदान शिविर आयोजित किया जा चुका है।’
रक्तदान करने वाले सदस्यों में आशा कारनानी, नेहा अंकुर अग्रवाल, ममता दसानी, शिवम कुशवाहा, अभिषेक राठौर तथा अनामिका शिवहरे शामिल रहीं। गूँज के सदस्यों के अलावा अन्य लोगों ने भी बढ़कर रक्तदान किया। अंत में संस्था की सह सचिव वसुधा प्रेमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Feb 16, 2019 0
Feb 16, 2019 0
Feb 10, 2019 0
Feb 16, 2019 0
Feb 08, 2019 0
Feb 04, 2019 0
Feb 03, 2019 0